फेसबुक के बेसिक टिप्स एंड ट्रिक / Facebook Basic Tips and Trick


Hello friends,
आप सब Facebook को चलाते ही होंगे। क्या आपको पता हे की फेसबुक ( facebook ) आज के समय सबसे बडा Social networking site हे और हर कोई facebook चलाते हे । बहुत से ऐसे होते हे की फेसबुक पर कुछ भी पोस्ट कर देते हे जिससे उन्हें बाद में पछताना पडता हे आपको बाद में पछताना नही पडे इसके लिए में आपको कुछ टिप्स दे रहा हु। जिससे आप फेसबुक में का इस्तेमाल और बढिया ढंग से कर सकते हैं।इसलिए में आपको निचे कुछ tips दे  रहा हु।



Facebook tips


1. गलत पोस्ट और कमेंट करने से बचें = कभी भी ऐसी पोस्ट मत कीजिये जिससे आपके दोस्तों को पसन्द नही आये। कभी भी गालियो का इस्तेमाल मत कीजिये । नही तो आप के दोस्त आपको अनब्लॉक ( unblock) कर सकते हे या अनफ्रेंड कर सकते हे । पोस्ट हमेशा सरल व सभ्य भाषा में होनी चाहिए
2.दिन भर में 1,2 ही पोस्ट डाले = आपको फेसबुक पर दिनभर में 1,2 ही पोस्ट डालनी चाहिए। यदि आप ज्यादा पोस्ट डालते हो तो आपके दोस्तों पर आपकी गलत पहचान बनेगी।
3.ज्यादा फैन्ड रिक्वैस्ट न भेजे = फेसबुक पर अपने दोस्तों पर इन्प्रैशन जमाने इए चक्कर में 2000 से 5000 तक friends बना लेते हे। ये बिलकुल गलत हे ऐसे करने से आप परेशानी में पड सकते हो । फेसबुक पर नही तो आप का अकाउंट फेक समझते हे।
4.सही प्रोफाइल भरे= फेसबुक पर अपनी आप पूरी जानकारी भरे।जिससे आपके पुराने दोस्तों को आप को ढूढ़ने में आसानी होती हो।
5. पोस्ट सरल व सभ्य भाषा में हो= फेसबुक पर आप जो पोस्ट डालते हो वह पोस्ट सरल व सभ्य भाषा में होनी चाहिए । और फ़ोटो का इस्तेमाल ज्यादा करना चाहिए जिससे आपके दोस्तों पर अच्छा इम्प्रैशन रहेगा।
6. फेक अकाउंट से बचे= फेसबुक पर कई ऐसे होते हे फेक अकाउंट चलाते हे सब फेक अकाउंट वालो का अपना मकसद होता हे । आप को जो फेक अकाउंट लगे आप उसको अनब्लॉक कर दे।

Facebook advanced Features


अब में आपको facebook के advance fiture के बारे में बताऊंगा अगर आपका कोई अगर आप कोई नया business शुरू कर रहे हो या आपका school हो तो, उसकी advertising बहुत जरुरी होती हे। और आप बिना पैसा खर्च करे विज्ञापन करना चाहते हो तो facebook एक अच्छा माध्यम हो सकता हे।
मेने भी ऐसा ही किया था। मेने अपने शहर में facebook id की मदद से Samsung और Sendisk की मेमोरी बेचीं थी, वो भी बिना किसी दुकान के, इस दुनिया में हर काम सरल हे बस सही तरीका आना चाहिए
1. अगर आपका बिज़नस किसी एक शहर में हे या आस पास फैला हुआ हे, तो आपको अपनी facebook id पर अपने शहर और आस पास के लोगो को ही friend बनाये और आप अपने बिज़नस का अच्छा advertising कर सकते हो।
2. अगर आपका बिज़नस बड़ा हे और उसकी ब्रांच भी हे तो आप page भी बना सकते हो, क्योंकि facebook id पर सिर्फ 5000 दोस्त ही बना सकते हो, अब सबसे बड़ी परेशानी की page पर like कैसे बढ़ाये इसके लिए facebook page पर invite friend का fiture होता हे, जिससे आप अपने दोस्तों को page पर ला सकते हो, और आप नियमित तोर पर अपने facebook पेज पर post जरूर डाले
और सबसे महतवपूर्ण बात अगर कोई आपको आपके बिज़नस सम्बंधित comment करता हे तो आप उसे उत्तर जरूर दे।
3. अगर आप किसी टॉपिक पर चर्चा करना चाहते हो तो आप group बना सकते हो, आजकल लोग राजनीती पार्टीयो के नाम पर ग्रुप बनाकर दूसरी पार्टी को गाली देते हे, ये गलत हे। अगर आप स्कूल student हो तो आप पढाई से सम्बंधित group बना सकते हो उस पर आप अपने दोस्तों को जोड़े, अगर आपका grouop अच्छा हे तो दूसरी जगह के student भी आपके group से जुड़ेंगे और अपनी जानकारी आपके साथ share करेंगे। बाकि तो आप भी समझदार हो आप नए नए idea निकाल सकते हो।

अब में आपको अगली बार ऐसी wapsite की जानकारी दूंगा जो भारत की हे । और facebook की तरह ही हे। आप उस पर भी अपने हिसाब से post डाल सकते हो।

इस पोस्ट से मिले जुले प्रश्न।

1.QUESTION =फेसबुक का सस्थापक कोन हे ?
Answer =मार्क जुकरबर्ग
2.QUESTION =क्या फेसबुक का अकाउंट delete हो सकता हे ?
Answer =हाँ , कर सकते हो । इसकी जानकारी  आपको आने वाली post में मिल जायेगी
3.QUESTION =क्या फेसबुक अकाउंट ( Facebook account ) का नाम बदल सकते हे ?
Answer = हाँ
4.QUESTION =फेसबुक में हमें कोनसी सर्विस मिलती हे ?
Answer =आपको अपना अकाउंट मिलता हे, पेज ,ग्रुप, इवेंट ( page,group,event ) बनाने को मिलते हे।



#Tags : Facebook tips in hindi , hindi tricks for facebook , facebook ke basic tips , फेसबुक टिप्स , फेसबुक ट्रिक्स हिन्दी मे , हिन्दी टिप्स एवं ट्रिक्स